Connecting jobs services pvt. ltd Fraud
Index of Contents
दोस्तों इस कंपनी के बारे में बात करूं तो ये कम्पनी फ्रॉड है.और अगर मैं इस बात को पहले ही बता रहा हु तो क्यों और कैसे ये कंपनी फ्रॉड है इसके बारे में जानने केलिए पूरा Blog पढ़े |
यह सच है कि Company registered है लेकिन यह केवल कागज पर है, वास्तव में यह कहीं भी नहीं है।दोस्तों हमने कुछ दिन पहले एक वीडियो बनाया था Fraud जॉब को लेकर और लोगो की समस्या को सुनने के लिए हमने एक टेली ग्राम Group भी बनाया है | और वंहा हमें कुछ लोगो ने बतया की उनके पास एक व्हट्सप्प मैसेज आया जहां उन्हें घर बैठे काम मिल जाएगी डाटा एंट्री का |और आप को भी ये बात पता है की इस Lockdown में सभी को जॉब की जरुरत है और सभी लोग जॉब करना चाहते है ताकि घर बैठे उन्हें जॉब मिल जाए| और वो कुछ पैसे कमा सके | और तब इस कम्पनी ने किया ये कि उनसे उनका Aadharcard कार्ड लिया और एक कागज पर हस्ताक्षर करके उसकी फोटो मांगी | और उन्हें किसी भी agreement के बारे में उन्हें बताया भी नहीं | और इन्हें लगभग 600 डाटा Entry का काम दिया | ये काम इतना था कि 6 दिन में कोई इसे पूरा नहीं कर सकता | और अब समस्या ये थी की जब लोगो ने उन्हें काम करने से मना किया तो उन्हों ने कहा कि अपने हमसे एक एग्रीमेंट किया है और अगर आप इसे तोड़ते है तो | आपको 6000 रुपये देने होंगे तभी हम आपको NOC (No objection letter ) लेटर देंगे। और तब उन्हों ने KAMALDNP टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन किया और इस फ्रॉड से बच गए | मैंने उनसे साफ कह दिया कि तुम में से कोई उन्हें एक पैसा भी नहीं देगा। क्यों की ये कंपनी फ्रॉड है |
How is the company fraud
कंपनी पंजीकृत है लेकिन उसका पैन नंबर सही नहीं है और उसमें दिया गया पता भी सही नहीं है। तो दोस्तों यह सही है कि अगर कंपनी सही नहीं है तो उसके द्वारा दिया गया कोई भी agreement मान्य नहीं होगा। इसलिए किसी को भी इससे डरने की जरूरत नहीं है |वे आपको बहुत डराएंगे, लेकिन यकीन मानिए वे आपके लिए कुछ नहीं कर सकते क्योंकि उनका काम लोगों से पैसा कमाना है।
Some Common word By fraud company
- हमने आपके खिलाफ FIR दर्ज कर दी है |
- हम आपके पास पुलिस भेजेंगे |
- हम आपके यहाँ कोर्ट से नोटिस भेजेंगे |
- आप (agreement) बंधन तोड़ते हैं, आपको 6000 रुपये देने होंगे |
- हमारे वकील जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे |
- इस तरह के और भी बहुत धमकी देते है |
ये हमने अब तक 900 लोगो से बात किया है उनके अनुसार कुछ लाइन है जो फ्रॉड कंपनी अक्सर कहती है | इस तरह की और भी अलग तरीके की धमकी हो सकती है | लेकिन हमें इनसे डरना नहीं है | क्यों की जब हम सही है तो डर कैसा और ये सब फ्रॉड है चोर है इनका काम ही यही है | इसे आप सभी के साथ शेयर करें | आप घबरा गए है लेकिन मत घबराइये कुछ नहीं होगा |
अब हम क्या करें भाई?
- आप सबसे पहले अपने आपको आराम दीजिये |
- जब उनका फोन आए तो कॉन्फिडेंस से बात करें, उन्हें यह महसूस न हो कि आप उनसे थोड़ा भी डरते हैं।
- अगर वो बोला की मै नोटिस आपके यहाँ भेज रहा हु तो बोलिए कि भेजो जल्दी मै भी इंतजार कर रहा हु |
- उनसे बोलिये कि मुझे दोबारा कॉल मत करना क्यों की मेरे पास काम ज्यादा है |
- हो सके तो अपने घर वालो को भी इसके बारे में बता दीजिए |
- उसके द्वारा जो भी पीडीऍफ़ इमेज मैसेज दिया गया है उसे गूगल ड्राइव में सेव रखिये |
- आपको जायदा परेशान करे तो उनका नंबर ब्लॉक कर दीजिये |